बरेली: 27 को निकेलगा जुलूस-ए-गौसिया
अमृत विचार, बरेली। हर साल शहर से निकलने वाले जुलूस ए गौसिया में इस बार भीड़ नजर नहीं आएगी। 27 नवंबर को निकलने वाले इस जुलूस में 11 कारों और मोटरसाइकिल वालों को शामिल होने के लिए पास जारी किए जाएंगे। बिना पास वालों को जुलूस में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जुलूस …
अमृत विचार, बरेली। हर साल शहर से निकलने वाले जुलूस ए गौसिया में इस बार भीड़ नजर नहीं आएगी। 27 नवंबर को निकलने वाले इस जुलूस में 11 कारों और मोटरसाइकिल वालों को शामिल होने के लिए पास जारी किए जाएंगे। बिना पास वालों को जुलूस में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जुलूस की तैयारियों को लेकर सैलानी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें तय किया गया कि बड़े पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी गौसे पाक की याद में निकलने वाला जुलूस-ए-गौसिया कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार बेहद सादगी से निकाला जाएगा।
सैलानी के रजा चौक से निकलने वाले जुलूस में दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की कयादत (नेतृत्व) में निकेलगा। जुलूस अंजुमन गौसो रजा टीटीएस के तत्वावधान में परंपरागत रास्तों सैलानी, मीरा का पेठ, बुखारपुरा टंकी, कांकर टोला, मदीना शाह का इमामबाड़ा, शाहदाना चौराहा के रास्ते सैलानी पहुंचेगा।
सभी लोग 11वीं शरीफ का जश्न अपने घरों में मनाएं। इस दौरान हाजी शारिक नूरी, मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, तनवीर खान, अजमल नूरी, मंजूर खान, अफजालउद्दीन, शाहिद नूरी, परवेज नूरी, वामिक रजा, जावेद रजा, औरंगजेब नूरी, रिजवान तहसीनी, ताहिर अल्वी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।