फतेहपुर में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता: पावर हाउस का घेराव कर जमकर किया हंगामा, विद्युत विभाग पर लगाए ये आरोप

फतेहपुर में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता: पावर हाउस का घेराव कर जमकर किया हंगामा, विद्युत विभाग पर लगाए ये आरोप

फतेहपुर, किशनपुर, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र में विभागीय लापरवाही से हो रही भारी बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं ने पावर हाउस का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। उपभोक्ताओं ने विभागीय कर्मचारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। विद्युत उपकेंद्र की रानीपुर बहेरा गांव में हो बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं ने पावर हाउस का घेराव किया। उपभोक्ताओं ने पावर हाउस का घेराव करते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

उपभोक्ताओं का आरोप है कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बकाया है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की लाइन काट दी गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद पूरे गांव में चंदा कर दस हजार रुपए इकट्ठा किए गए तब जाकर ट्रांसफार्मर को लगवाया गया था। 

विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को भी नहीं बदल गया था। पिछले करीब 15 दिन पूर्व विद्युत कर्मचारी गांव पहुंचे थे। गांव पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर से गांव की लाइन काट दी थी। जिससे आधे गांव में अंधेरा फैला हुआ है। जेई व एसडीओ से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि सिर्फ उन्हीं लोगों की लाइन काटी गई है जिनका बिल बकाया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में धोखाधड़ी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान: एड देखो कंपनी के नाम पर 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी का मामला