ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुने गए अजमतुल्लाह उमरजई 

ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुने गए अजमतुल्लाह उमरजई 

दुबई। अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का 2024 का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज उमरजई ने 2024 में अफगानिस्तान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौबीस साल के उमरजाई ने 2023 के अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ाया और पिछले साल दुनिया के अग्रणी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल रहे। 

उमरजई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे प्रभावशाली साबित हुए। वह रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और एएम गजनफर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अफगानिस्तान ने 2024 में अपनी पांच में से चार एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीतीं। उमरजई ने पिछले साल 14 मैच में 17 विकेट लेने के अलावा 417 रन बनाए। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और जिंबाबवे के खिलाफ लगातार चार श्रृंखला जीती। 

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई ने पूरे साल बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 52.12 की औसत से रन बनाए और 20.47 की औसत से विकेट लिए। उमरजई ने अपने साल के पहले ही एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 149 रन की पारी खेली थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 86 रन की आक्रामक पारी भी खेली जिससे अफगानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम की। 

ये भी पढे़ं : PAK vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

ताजा समाचार

Chaitra Navratri 2025 : नवरात्री पर किस दिन करें अष्टमी का व्रत, जाने शुभ मुहूर्त और दिनांक 
वक्फ बिल पास होने के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट
बदायूं: बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रोफेशनल्स को राजनीति में लाने के लिए डॉ.मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम शुरु करेगी कांग्रेस
सोनिया गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित, जानिए क्या बोले बिरला और रिजिजू
Bareilly: घर से पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, फिर मांगे दो लाख...चौकी प्रभारी समेत तीन सस्पेंड