सीएम योगी 'AAP ' पर बरसे, कहा- दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदला, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार ने दिल्ली को ‘‘कूड़े के ढेर’’ में बदल दिया और लोगों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने शहर के ओखला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसने में मदद की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को किराड़ी इलाके में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना को ‘‘गंदे नाले’’ में बदलने का ‘‘पाप’’ किया है।
योगी ने कहा, ‘‘कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं। अगर उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की खराब स्थिति, अस्वच्छता, पेयजल की समस्या और सीवर का पानी सड़कों पर बहने का आरोप लगाते हुए ‘आप’ की आलोचना की।
दिल्ली के किराड़ी विधान सभा क्षेत्र वासी हर बूथ पर 'कमल' खिलाने जा रहे हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
यहां आयोजित विशाल जनसभा में... https://t.co/ggz5Spc9fO
सीएम योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘आप’ सरकार उपभोक्ताओं से तीन गुना अधिक बिजली दरें वसूल रही है लेकिन वे चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं।
ये भी पढ़ें- सैफ के हमलावर ने कबूला अपना गुनाह, पहचान छिपाने के लिए बदल लिया था हुलिया...बांग्लादेशी होने के मिले सबूत