सीएम योगी 'AAP ' पर बरसे, कहा- दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदला, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया

सीएम योगी 'AAP ' पर बरसे, कहा- दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदला, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार ने दिल्ली को ‘‘कूड़े के ढेर’’ में बदल दिया और लोगों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने शहर के ओखला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसने में मदद की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को किराड़ी इलाके में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना को ‘‘गंदे नाले’’ में बदलने का ‘‘पाप’’ किया है। 

योगी ने कहा, ‘‘कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं। अगर उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की खराब स्थिति, अस्वच्छता, पेयजल की समस्या और सीवर का पानी सड़कों पर बहने का आरोप लगाते हुए ‘आप’ की आलोचना की।

सीएम योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘आप’ सरकार उपभोक्ताओं से तीन गुना अधिक बिजली दरें वसूल रही है लेकिन वे चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं। 

ये भी पढ़ें- सैफ के हमलावर ने कबूला अपना गुनाह, पहचान छिपाने के लिए बदल लिया था हुलिया...बांग्लादेशी होने के मिले सबूत

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: गुलरिया चीनी मिल में करंट लगने से मजदूर की मौत, हाईवे किया जाम
बाराबंकी : आग से जलकर मां व दो बच्चों की मौत, पति मासूम गंभीर
हिस्ट्रीशीटर सऊद अख्तर को हत्या के प्रयास में 10 साल कैद: कानपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर पर की थी फायरिंग, पप्पू स्मार्ट की हाजिरी माफी याचिका निरस्त
आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा