बरेली: दूसरे समुदाय का पड़ोसी पकाता था मांस...विवाद हुआ फिर धक्का मुक्की में गई बुजुर्ग की जान

बरेली: दूसरे समुदाय का पड़ोसी पकाता था मांस...विवाद हुआ फिर धक्का मुक्की में गई बुजुर्ग की जान

बरेली, अमृत विचार। मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगवाने के दौरान पड़ोसियों में विवाद हो गया। पड़ोसी दंपती की पिटाई और धक्का देने से बुजुर्ग हरबंस लाल की मौत हो गई।

हेमंत ने बुधवार शाम थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी कि पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी ने उनके पिता को पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे तो हेमंत ने बताया कि उसके पड़ोसी मांस पकाते हैं, इसलिए उसके पिता 79 वर्षीय हरबंस लाल अपने घर की चारदीवारी में फाइबर शीट लगवा रहे थे। फाइबर शीट में नट बोल्ट लगाने का सगीर अहमद और उसकी पत्नी विरोध करने लगे। आरोप है कि दोनों ने हरबंस लाल से हाथापाई कर उनकी पिटाई कर दी और फिर उन्हें धक्का दिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। 

पिता को तत्काल अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सगीर का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि डीवीआर से फुटेज की जांच की जाएगी। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ताजा समाचार

Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल
कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव
Etawah में होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत: ड्यूटी पर जा रहे थे, बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े, परिजनों में कोहराम
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा