उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
सूचना पर सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम ने संकलित किए साक्ष्य
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा में ऑर्डिनेंस कर्मी के घर में रहने आई अजगैन थाना क्षेत्र के रामबक्श खेड़ा निवासी एक युवती की उसके चचेरे भाई ने सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव के पास ही बैठा रहा।
देर शाम ऑर्डिनेंस कर्मी ड्यूटी से वापस लौटे। जहां सोफे में शव देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मौके पर को सिटी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय युवक और उसकी बहन घर पर अकेले थे।
मृतका अंजू धानुक (22) अजगैन थाना क्षेत्र के रामबक्श खेड़ा की निवासी थी, जिसे 15 दिन पहले उसके चाचा शिव शंकर धानुक अपने घर लेकर आए थे। शिव शंकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पैराशूट में काम करते हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे। उनकी पत्नी सावित्री मायके गई हुई थीं।
बुधवार को घर पर शिव शंकर का मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटा शिवम उर्फ गोलू और अंजू मौजूद थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर गोलू ने लगभग 4 किलो वजनी हथौड़े से अंजू पर कई वार किए। हमले में अंजू का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद गोलू शव के पास ही बैठा रहा। शाम करीब 6 बजे जब शिव शंकर ड्यूटी से लौटे तो उन्होंने गोलू को नंगे पैर घर में टहलते देखा। पूछने पर गोलू ने कुछ नहीं बताया। जब शिवशंकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो सोफे पर अंजू का शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना अपने भाई गंगा प्रसाद और गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
कहां से आया हथोड़ा
शिव शंकर ने बताया कि जिस हथौड़े से उनके बेटे ने हत्या की है वह हथोड़ा घर पर नहीं था आखिर यह हथोड़ा कहां से शिवम लेकर आया है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा था, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसके बाद उसे हिरासत में लिया है।