विभागों की नाकामी आई सामने: विकास में 46 पायदान और पिछड़ा Kanpur, सीएम डैश बोर्ड में भी लुढ़का 10 पायदान

विभागों की नाकामी आई सामने: विकास में 46 पायदान और पिछड़ा Kanpur, सीएम डैश बोर्ड में भी लुढ़का 10 पायदान

कानपुर, अमृत विचार। सरकार की विकास योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे विभागों की नाकामी ने जिले को एक महीने में ही 46 पायदान और लुढ़का दिया है। दिसंबर महीने की जो रैंक आई है, उसमें जिला 73वें स्थान पर है। योजनाओं की निगरानी करने वाले सीएम डैश बोर्ड में भी जिला नवंबर माह के मुकाबले 10 अंकों से और पिछड़ गया है, इसमें जिले को 7.54 अंक के साथ 71वीं रैंक हासिल हुई है। 

सीएम डैश बोर्ड की ओर से जारी रैंकिंग में सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति समय पर अपलोड करनी होती है। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष काम न करना, योजनाओं या शिकायत निस्तारण के आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभ न मिलना या शिकायतों का निस्तारण न होने की निगरानी की जाती है।

विकास कार्यों के करीब 27 विभागों की 70 परियोजनाओं में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास, जल जीवन मिशन, गोवंश सुपुर्तगी, कन्या सुमंगला योजना और शौचालय निर्माण जैसी आवश्यक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है।

रैंकिंग की जो रिपोर्ट आई, उसके अनुसार दिसंबर माह में जिले के विकास कार्यों की गति बहुत खराब रही है। इसमें जिले की 73वीं रैंक रही। हालांकि राजस्व कार्यों के निस्तारण में नवंबर महीने के मुकाबले एक पायदान ऊपर आया है, इसमें 63वीं रैंक आई है, नवंबर में 64वीं रैंक थी। नवंबर माह में विकास कार्यों में 27वीं रैंक आई थी। सीएम डैश बोर्ड में नवंबर को जिले को 61वीं रैंक हासिल हुई थी।