शाहजहांपुर: अवैध खनन पर डीएम ने एसडीएम पुवायां से मांगा स्पष्टीकरण

शाहजहांपुर: अवैध खनन पर डीएम ने एसडीएम पुवायां से मांगा स्पष्टीकरण

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अवैध खनन पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को मूर्छा में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और पांच डंपर सीज कर दिए। डीएम ने मामले में एसडीएम पुवायां संजय पांडेय और खनन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए संबंधित लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 

डीएम ने मंगलवार को पुवायां तहसील में ग्राम टिकरी और मूर्छा में सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया। डीएम ने उनके बेहतर उपयोग के निर्देश दिए। मूर्छा में डीएम को एक जेसीबी और पांच डंपर अवैध खनन करते हुए मिले। उन्होंने सभी वाहन सीज कर दिए। स्थानीय लेखपाल को निलंबिलत करने व उप जिलाधिकारी पुवायां के साथ-साथ जिला खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा है। नगर पालिका पुवायां में उन्होंने निगोही मार्ग के किनारे बनाए जा रहे नाले का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता व मानक की जांच के लिए एसडीएम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तकनीकी समिति गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए। बता दें कि पुवायां क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें आ रही थीं। जबकि एसडीएम के साथ-साथ जिला खनन अधिकारी इसके लिए अधिकृत हैं। इसके बाद भी शिकायतें आ रही थीं। बताया जा रहा है इस संबंध में डीएम को भी शिकायत मिली थी। मंगलवार को जब वह निरीक्षण करने पहुंचे तो सच्चाई उनके सामने आ गई। एसडीएम, खनन अधिकारी और लेखपाल की निगरानी के बावजूद अवैध खनन कैसे हो रहा था, अब यह सवाल उठने लगा है। एसडीएम और खनन अधिकारी के स्पष्टीकरण के बाद शायद स्थिति साफ हो कि आखिर इन अधिकारियों को अवैध खनन के विषय में क्यों पता नहीं चल सका।

ताजा समाचार

कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत