डायवर्जन धड़ाम, संकरी गलियों से मुख्य सड़क तक जाम

- शोभायात्रा के प्रारंभ से अंत तक लोगों को झेलनी पड़ी फजीहत - पुलिस ने जारी किया था डायवर्जन, लेकिन नहीं आया काम

डायवर्जन धड़ाम, संकरी गलियों से मुख्य सड़क तक जाम

हल्द्वानी, अमृत विचार : शोभा यात्रा के दौरान और पूर्व में तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। एक दिन पहले ही डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर शहर की तमाम मुख्य सड़कें और संकरी गलियां यातायात के बोझ तले दब गईं। दोपहर से शुरू हुई फजीहत तब तक खत्म नहीं हुई, जब तक शोभा यात्रा वापस पर्वतीय उत्थान मंच नहीं पहुंच गई। 


दोपहर करीब 12 बजे उत्तरायणी शोभा यात्रा पर्वतीय उत्थान मंच से निकली। जो जेल रोड से कालू सिद्ध तिराहा होते हुए नैनीताल रोड पहुंची। शोभा यात्रा में भारी भीड़ और बड़ी संख्या में झाकियां शामिल थीं। भीड़ और झाकियों की संख्या इतनी अधिक थी कि शोभा यात्रा को कोतवाली के सामने से गुजरने में ही एक घंटे से अधिक का वक्त लग गया। शोभा यात्रा जिस ओर से गुजरी वह रास्ता आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया। इससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

पुलिस जिस ओर मोड़ती, मजबूरी में लोगों को उस ओर जाना पड़ता और बाद में अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए संकरी गलियों में रास्तों को तलाशना पड़ता। आलम यह था कि कालाढूंगी रोड से लेकर कालू सिद्ध तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, कोतवाली तिराहा, तिकोनिया समेत अन्य इलाकों यातायात का भारी दबाव रहा। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहनों की निकासी करवाई। सीओ ने बताया कि ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। एसपी यातायात डॉ.जगदीश चंद्रा ने बताया कि पूर्व में की गई व्यवस्थाओं की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!