हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल

हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल

हरदोई, अमृत विचार। साले की बेटी की सगाई में शामिल होने ससुराल जा रहे बाइक सवार को सिलेंडर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, बिलग्राम कोतवाली के काजीपुरा निवासी 35 वर्षीय नफीस पुत्र मोहम्मद खां की ससुराल उन्नाव जिले के सैंता गांव में थी। रविवार को वहां उसके साले की बेटी की सगाई की रस्म थी। नफीस उसी में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम को बाइक से ससुराल जा रहा था। रास्तें में बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे के पास सिलेंडर से लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नफीस बुरी तरह से घायल हो गया। 

इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई। आनन-फानन में घायल बाइक सवार को सीएचसी मल्लावां पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके बड़े भाई शफीक ने बताया कि पांच भाइयों में छोटा नफीस मेहनत-मजदूरी कर पत्नी हाशमी के अलावा चार बेटों और एक बेटी के साथ गुजर-बसर करता था। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर-परिवार में कोहराम बरपा हो गया।

ये भी पढ़ें- इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश