Etawah: श्री राम मंदिर की स्थापना की वर्षगांठ पर दीपोत्सव का आयोजन, दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर
इटावा, अमृत विचार। श्री अयोध्या जी में श्री राम लला के स्थापना समारोह की वार्षिकी पर यहां पक्का तालाब पर आज अभूतपूर्व ऐतिहासिक दीपोत्सव आयोजन पूरे उत्साह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें वृद्धों, महिलाओं और बच्चों समेत लगभग तीस हजार लोगों ने भाग लिया बच्चों ने भी भाग लिया। इस समारोह समारोह के अद्भुत फलों को देखकर लोक प्रफुल्लित हो उठे।
खुले मौसम से आह्लादित कार्यकर्ताओं के जोश को सायं काल पवन देव ने भी थम कर बड़ा सहयोग किया, जिससे डेढ़ लाख दीपों का प्रज्वलन आसानी से संभव हुआ। हवा के शांत रुख से दीप लगातार जलते रहे जिससे अदभुत नजारा देखने को मिला।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित झिलमिलाते यादगार विशिष्टतम समारोह में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने मुख्य अतिथि पद से क्रांतिकारी उत्साह वर्धक और आशाओ से भरा दिशादायक उदबोधन प्रस्तुत कर भारी भीड़ से खूब नारे लगवाए।
भारत सरकार से अधिकृत साधौ बैंड ने भजन संध्या में अपनी धुनों से मोहित कर अंतर्मन को झंकृत करने का शिल्प उपस्थित किया। आयोजन समिति के तीन दर्जन विशिष्ट महानुभावों से सहयोग और मार्ग दर्शन अर्जित करने में सफल समारोह संयोजक अमित दीक्षित, सह संयोजक भानु प्रताप सिंह, सह संयोजक अभिनय चौधरी जिला संयोजक बजरंग दल आदि ने शांत मन से पूरी तन्मयता के साथ आयोजन की सफलता हेतु जो संकल्प किया था, उसके सफल होने पर नगर वासियों में हर्ष और सराहना के स्वर प्रस्फुटित होते रहे।
इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने उपस्थित रह कर समारोह की शोभा बढ़ाई। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अमित दीक्षित तथा मंत्री भानु प्रताप में सभी व्यवस्था कराई और अतिथियों का स्वागत किया। जिला और पुलिस प्रशासन ने भी पर्याप्त फोर्स के साथ समझदारी दिखाई और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बधाइयां स्वीकार की।