शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा

शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा

निगोही, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला भगत सिंह में जलभराव की समस्या से परेशान मोहल्ले के लोगों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने हमजापुर चौराहे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए।
 
नगर के मोहल्ला भगत सिंह में कुछ दिन पहले पक्की गली का निर्माण कराया गया था, जिसमें नाली को लेकर एक पक्ष द्वारा विरोध जताए जाने पर नाली का निर्माण एक तरफ कर दिया गया और दूसरी तरफ निर्माण छोड़ दिया गया। इससे लोगों के घरों से निकलने वाले पानी के निकास की व्यवस्था नहीं हो पाई और पानी गली में भरने लगा। इससे लोगों के आवागमन में दिक्कत शुरू हो गई। मोहल्ले के लोगों ने नाली निर्माण कराने के साथ ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग नगर पंचायत प्रशासन से की लेकिन आश्वासन देकर टरका दिया गया। शनिवार को गली में एक बार फिर से जलभराव हो गया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क पड़ा और शनिवार दोपहर करीब 12 बजे राजकुमार, जसवंत, वीरेंद्र , रविंद्र, धर्मेंद्र ,जगेंद्र, रामपाल, शान्ती देवी, शोभा देवी, फूलमती, सुखरानी, रामवती आदि भारी संख्या में हमजापुर चौराहे के पास पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। कुछ ही देर में बीसलपुर और शाहजहांपुर, पुवायां, तिलहर की ओर से आने वाले वाहनों की लाइन लग गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और गुस्साए लोगों को बमुश्किल शांत किया। तब कहीं जाकर जाम खुला और आवागमन सुचारू हो पाया। वहीं गली में हुए जलभराव को पाइप लगाकर निकाला गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: भैंस बेचकर जा रहे ग्रामीण की जेब से उड़ाए 67 हजार रुपये...सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस