महाकुंभ: समय से काम पूरा न होने पर संतों में आक्रोश, वेंडरों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
महाकुंभ नगर, अमृत विचार। महाकुंभ नगर में दर्जनभर कंपनियां संत, महात्मा और संस्थाओं का शिविर लगा रही हैं, लेकिन शिविर लगाने का काम समय से पूरा नहीं हो रहा है जिससे संत, महात्माओं में आक्रोश है। वह मामले की शिकायत मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से करने जा रहे हैं।
महामंडलेश्वर स्वामी राम तीर्थ दास महाराज का शिविर गंगोली शिवाला मार्ग पाण्टून पुल-13 पर लगा है। शिविर में दो हफ्ते में किसी तरह से पंडाल बना है लेकिन मैटिंग टुकड़ों में बिछ रही है। इस पर महामंडलेश्वर स्वामी राम तीर्थ दास ने आपत्ति जताते हुए मैटिंग न बिछाने के लिए कहा और मामले की शिकायत मेलाधिकारी, कमिश्नर और प्रदेश के सीएम से करने की बात कही है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नमः शिवाय प्रयागराज का शिविर पुराने दारागंज स्टेशन के पास लगा है लेकिन वेंडर ने समय से बाउंड्री और पंडाल नहीं लगाया है, जिससे कि अन्नक्षेत्र चलाने में असुविधा हो रही है। वेंडर शिविर लगाने के लिए आज, कल की बात कर रहा है। किन्नर अखाड़ा का शिविर महाकुंभ के सेक्टर -16 संगम लोवर पूर्वी पटरी पर लगा हुआ है। शिविर में टीन बाउंड्री वाल, डोम का स्टेज व मैटिंग, प्लाई के कमरे सहित अन्य कार्य पूरा नहीं हुआ है जबकि बड़ी संख्या में किन्नर संत शिविर में पहुंचने लगे हैं।
यह भी पढ़ेः अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी