लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज

निघासन/मझगईं, अमृत विचार। थाना मझगईं के गांव हुलासी पुरवा निवासी गैंगस्टर रामचंद्र की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को हुलासी पुरवा पहुंचे अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के दावों पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घटना की उच्च स्तरीय जांच कराएं। मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा मिले और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज बन गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो गई है। पुलिस की गुंडागर्दी बड़े पैमाने पर आम जनता पर भारी पड़ रही है। रामचंद्र की हिरासत में मौत पुलिस को कटघरे में खड़ी करती हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रामचंद्र शराब बना रहा था तो पुलिस ने शराब या फिर शराब बनाने के उपकरण क्यों नहीं बरामद किए। इसका मतलब है कि पुलिस की शराब बनाने की बताई जा रही कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है। सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है। परिवार ने पूर्व में कोर्ट में अर्जी देकर पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। इसी को लेकर पुलिस रंजिश मान रही है और पूरे परिवार को खत्म कर देना चाहती है। उन्होंने सीएम योगी से मांग की कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, परिवार को कम से कम 25 लाख का मुआवजा सरकार दे।  उन्होंने कहा कि हाल ही में लखनऊ में पुलिस हिरासत अमन गौतम, अमन पांडे. की हत्या हुई। इससे पहले भी लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में हत्याएं हुईं। यह स्वाभाविक रूप से पुलिस की गुंडागर्दी का सबूत है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो आम जनता का रक्षा कैसे होगी। आज योगी सरकार इस पर मौन है। कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा कर मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। पूरे प्रदेश में दबंग कहर बरपा रहे हैं। वहीं पुलिस के अत्याचार की भी घटनाएं लगातार हो रही हैं।

ठाकुर शाही दिखाते हुए सीओ ने पीड़ित परिवार को धमकाया
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपने हिसाब से रिपोर्ट बनवाई है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। सीओ पीपी सिंह ने ठाकुर शाही दिखाते हुए परिवार को धमकाया है। इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने पूरी तरह से गुंडई की है। पांच भाइयों में एक भाई दिनेश बचा है। पुलिस इसे भी जान से मारने की धमकी दे रही है।

कुंभ मेले पर बोले, भाजपा नौटंकी कर रही
हुलासी पुरवा गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुंभ मेले के आयोजन पर बांटे जा रहे न्योतों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला ऐतिहासिक और प्राचीनतम मेला है। जहां प्रतिवर्ष करोड़ों लोग स्नान करने आते हैं, लेकिन भाजपा नौटंकी कर रही है। धूम-घूमकर न्योता बांट रही है, जबकि कोई त्योहार, पर्व चाहे महाकुंभ हो। यह आस्था के केंद्र हैं, जहां आस्था का विषय होता है वहां न्योता नहीं बांटा जाता है। लोग स्वत: नई स्फूर्ति और जोश के साथ ऐसे त्योहारों, पर्वों और महाकुंभ मेले जैसे  ऐतिहासिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने आते हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में गुंडाराज का नंगा नाच हो रहा है।
 
छावनी बना रहा गांव पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया था। पुलिस ने गांव में कोई बवाल न हो। इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी थी। थाना मझगई, निघासन के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस को भी गांव में तैनात किया गया था। पुलिस पूरे गांव में पैदल मार्च करती रही। पुलिस फोर्स की बूटों की धमक से अधिकतर लोग घरों में ही कैद रहे। उनके जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने राहत महसूस की।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जालसाजों ने ऑनलाइन हड़पी थी रकम, 2.36 रुपये वापस हुए तो खिले चेहरे