गोंडा में टला बड़ा रेल हादसा: ओवरहेड तार का ब्रेकेट टूटा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, मची अफरातफरी

गोंडा में टला बड़ा रेल हादसा: ओवरहेड तार का ब्रेकेट टूटा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, मची अफरातफरी

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या-मनकापुर रेल खंड पर शनिवार को नवाबगंज स्टेशन के करीब रेलवे के बिजली के खंभे के ओवरहेड तार का ब्रेकेट अचानक टूट गया। ब्रेकेट टूटा देख अयोध्या कैंट स्टेशन से मनकापुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी और अनहोनी की आशंका से कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड बेहद कम थी इसलिए किसी यात्री को चोट नहीं आई। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची आफ की टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 

3

अयोध्या कैंट स्टेशन से मनकापुर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 64220 नवाबगंज रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे बढने पर पोल संख्या 20/5 गुजरते समय ट्रेन की लोको पायलट को ओवरहेड का तार टूटा हुआ दिखाई दिया। इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे।

लोको पायलट ने बताया कि पोल पर लगे ओवरहेड तार का ब्रेकेट के टूटने से ट्रेन मे झटका लगा जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकनी पडी। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राधेश्याम उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटा रुकने के बाद मनकापुर की तरफ रवाना हुई। ट्रेन के जाने के मनकपुर से पावर रिपेयरिंग यान टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ओवरहेड तार का ब्रेकेट ठीक किया।

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण