कासगंज: ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान

ग्रमीणो ने अधिशासी अभियन्ता से नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

कासगंज: ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान

कासगंज, अमृत विचार। सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दामरी में रखे हुए 16 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर लगभग 10 दिन पहले फुंक गए। जिसके बाद से गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से नये ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने सांसद देवेश शाक्य से भी शिकायत कर विद्युत संकट को दूर कराए जाने की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 16 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, जो जल गए। जिसके बाद से गांव में विद्युत आपूर्ति का संकट बना हुआ है। गांव में 40 से अधिक कनेक्शन हैं। उपभोक्ता विद्युत की सप्लाई न होने से परेशान हैं। ठंड में पानी गरम करने के लिए गीजर, ठंड से बचाव के लिए हीटर आदि भी नहीं चल पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दिक्कतें होती हैं। दूसरों के यहां जाकर मोबाइल को चार्ज करना पड़ रहा है। शीघ्र नये ट्रांसफार्मर लगवाकर विद्युत संकट को दूर किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने ज्ञापन अधिशाषी अभियंता को दिया। वहीं संसद से मिलकर उन्हें समस्या बताई और निदान कराने की मांग की। मांग करने वाले ग्रामीणों मे विवेक कुमार, श्रीकृष्ण, चंद्रपाल, कप्तान सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, रोशनलाल, सोरन सिंह, जयवेंद्र सिंह, सौदान सिंह, महेशचयंद्र, डॉ. ज्ञान सिंह, रन सिंह, राजकुमार, सलेठी सिंह, मलिखान सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।