चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव

जेल अधीक्षक और जेलर ने आरोपों को निराधार बताया

चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव

चित्रकूट, अमृत विचार। एक बंदी के परिजन ने जिला जेल रगौली के जेलर संतोष कुमार पर बंदी के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेलर डकैत गोप्पा यादव के संबंध में दर्ज मामले में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।

बंदी अखिलेश उर्फ कुमकुम के पिता राधेकृष्ण उपाध्याय निवासी नहरा थाना सरधुआ ने बताया कि कुमकुम से वह बीते दिन मिलाई करने गया तो वहां उसने उसे रोते हुए बताया कि जेलर संतोष कुमार ने उसके साथ मारपीट की है। राधेकृष्ण के अनुसार, जब उसने वजह पूछी तो कुमकुम ने बताया कि जेलर उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा यादव के मामले में सुलह को राजी हो जाए। 

राधेकृष्ण ने बताया कि डकैत गोप्पा पर कुमकुम के जीजा विनोद कुमार पांडेय सहित तीन लोगों की हत्या का आरोप है। यह हत्याकांड नौ मई 2016 में किया गया था। इस मामले में कुमकुम गवाह है। राधेकृष्ण ने कहा कि कुमकुम के जीजा की हत्या हुई है और वह इस मामले में कैसे सुलह कर सकता है। उसने कहा कि अगर जेल में उसके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना होगी तो इसके जिम्मेदार जेलर संतोष कुमार होंगे। 

हम वर्जन को अधिकृत नहीं : जेलर

जेलर संतोष कुमार वर्मा ने आरोपों को निराधार बताया। उनका यह भी कहना था कि वह किसी भी तरह का वर्जन देने के लिए अधिकृत नहीं है। गोप्पा और कुमकुम के बीच विवाद है यह सही है पर इस संबंध में अधिकृत जानकारी जेल अधीक्षक ही दे पाएंगे।

किसी के साथ मारपीट नहीं हुई : जेल अधीक्षक

इस संबंध में जब जेल अधीक्षक शशांक पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने भी मारपीट की बात से पूरी तरह से इंकार किया। उन्होंने बताया कि किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में किसी भी बंदी का पूजापाठ बंद नहीं कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 40 मजदूर दबे...24 को निकाला गया

ताजा समाचार