कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सांसद व सपाइयों ने एडीएम को दिया
कासगंज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने जनपद में पिछड़े एवं दलित समाज के महापुरुषों के हो रहे अपमान पर आक्रोश जताया। वहीं इन पर रोक लगाए जाने के लिए मांग की गई। इन पर रोक लगाए जाने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया।
एटा-कासगंज लोकसभा क्षेत्र सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि जनपद में लगातार पिछड़ों और दलितों के महापुरुषों के अपमान की घटनाएं हो रही है। जिन पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम बोंदर तहसील सहावर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ चार बार घृणित जातिगत द्वेष भावना के साथ अपमान हुआ, लेकिन पूर्व में प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने की कार इस बार भी बाबा साहब की मूर्ति का चश्मा तोड़ दिया गया। वहीं गांव दिउरैईया में अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में लगे बोर्ड को माहौल खराब करने की नीयत से अराजक तत्वों ने बोर्ड को खराब किया। जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि इस तरह की कृत्यों की समाजवादी पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए और ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाईकी जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, प्रवेश राणा, प्रदेश सचिव संतोष प्रधान, महासचिव विनय कुशवाह, संजय यादव, गिरीश बाबू, दिलीप यादव, पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी, असहाब हुसैन, सत्यभान सिंह शाक्य, जिला पंचायत सदस्य अभय यादव, विनोद बघेल, विशाल शाक्य आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल 13 से