तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म
ढाका। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इकबाल ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए सभी प्रारूपों में 387 मैच खेले हैं और 15 हजार 192 रन बनाये हैं, जो मुश्फिकुर रहीम के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
तमीम ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। वह दूरी बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो गया है। मैं लंबे समय से इस बारे में सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा आयोजन आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम का ध्यान भटक सकता है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।
उन्होंने कहा, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। मुझे अभी भी टीम में मानने के लिए मैं उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है। इससे पहले जुलाई 2023 में इकबाल ने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला पलट दिया। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन बनाए, इसके अलावा वनडे में 243 मैचों में 8357 रन और 78 टी20 में 1758 रन बनाए। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी।
ये भी पढे़ं : ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा