कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 21 लाख की ठगी: फर्जी एप का पता चला...उड़े होश
ग्वालटोली थानाक्षेत्र की घटना, साइबर थाने में रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। खलासी लाइन में रहने वाले कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने 21 लाख की ठगी की। पहले उसे एक व्हाट्एसप ग्रुप में जोड़ा गया। दो अलग-अलग खातों में रकम मंगाई जाती रही। जब उसका मुनाफा 66 लाख पहुंच गया तो ग्रुप बंद कर दिया गया। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ और रिपोर्ट दर्ज कराई।
खलासी लाइन निवासी कारोबारी राजेश शाह के अनुसार मोबाइल पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेन्सियल क्लब के नाम से एक एप देखा। मोबाइल पर अनन्या स्मिथ ने 23 अगस्त 2024 को संपर्क किया। उन्हें ट्रेडिंग का काम करने की बात बताकर निहारिका ग्रुप ज्वाइन करने के लिए कहा गया। बताया गया कि विभिन्न शेयरों में पैसा निवेश करेंगे और 3 माह के अंदर 30 प्रतिशत का फायदा होगा।
5 सितंबर को उन्होंने 1,19,280 लाख रुपये भेज दिए। 6 से 10 तक के बीच में 21 लाख रुपये दे दिए। उनके अनुसार 11 सितंबर को कुल निवेश धनराशि व लाभ मिलाकर 31,83,300 रुपये बताया गया। विभिन्न शेयरों में कुल निवेशित धनराशि व उसके लाभ से कुल 66,17,700 रुपये दिखाई गई।
इसके बाद फिर 10 लाख रुपये की मांग की गई। बताया कि 20 अक्टूबर को निहारिका ग्रुप ने उक्त एप बन्द कर दिया। इस पर उन्हें पता चला कि वह एप फर्जी था। उन्हें झांसा में लेकर 21 लाख रुपये की धनराशि की ठगी की गई। कारोबारी ने साइबर थाने पहुंचकर शिकायत की। इस पर साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सत्यापित आटो-टेंपो चालक ही बैठाएंगे सवारी: Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल पर GRP ने शुरू किया चालकों का सत्यापन