Kanpur: वीना आर्या, राकेश तिवारी समेत दक्षिण जिलाध्यक्ष के लिये 29 आवेदन, प्रांतीय परिषद के लिए इतने लोगों ने किया आवेदन...
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा दक्षिण जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार से रेस शुरू हो गई। दक्षिण क्षेत्र की जिलाध्यक्ष रहीं वीना आर्या पटेल, मौजूदा जिला महामंत्री राकेश तिवारी समेत 29 लोगों ने पद के लिये दावेदारी ठोकी हैं। केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में सभी ने जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान 10 लोगों ने प्रांतीय परिषद के लिए आवेदन किया। भाजपा की ओर से अनुमोदक, प्रस्तावक की अनिवार्यता खत्म होने से बड़ी संख्या में आवेदन हुये हैं। वर्तमान में दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने भी दोबारा पद के लिये दावेदारी की है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सदस्य व जिला चुनाव अधिकारी कांता कर्दम एवं जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी ने दोपहर 12-3 बजे तक दावेदारों से आवेदन लिए। जिलाध्यक्ष के चुनाव में आधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को पार्टी द्वारा नियमों में ढील देने की वजह से नेताओं ने राहत की सांस ली। कुछ नेताओं ने नामांकन पत्रों में अनुमोदक और प्रस्तावक के हस्ताक्षर कराकर जमा किया तो
ज्यादातर नेताओं ने बिना अनुमोदक और हस्ताक्षर के ही नामांकन पत्र जमा किए। जिला चुनाव अधिकारी कांता कर्दम ने बताया कि जिले के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिले में निवास करने वाले प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद पांच नाम का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा।
प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन करने वाले दावेदारों को गठित मंडलों के 10 फ़ीसदी प्रस्तावक जुटाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। जिसकी वजह से आवेदन बढ़ गये हैं। पार्टी के 7 नेताओं ने अपने नामांकन पत्र मं् अनुमोदक व प्रस्तावक के हस्ताक्षर कराए हैं। बाकी सभी ने बिना अनुमोदक और प्रस्तावक के नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
श्याम नगर मंडल की नहीं हुई घोषणा
भाजपा दक्षिण जिले में 13 मंडल है, जिनमें 12 मंडल गठित है। श्याम नगर मंडल को अभी रोक दिया गया है। इसी तरह 11 जिला प्रतिनिधियों की घोषणा हो चुकी है केवल 2 जिला प्रतिनिधियों की घोषणा होना बाकी है। दक्षिण पार्टी कार्यालय में दोपहर 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं पर्चा वापसी की गई। सायं 4 से 6 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया गया।