मुरादाबाद : कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, जीरो प्वाइंट पर आपस में भिड़े कई वाहन...पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद : कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, जीरो प्वाइंट पर आपस में भिड़े कई वाहन...पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद। गुरुवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लगभग सात बजे घने कोहरे में जीरो प्वाइंट के पास एक के बाद एक सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में पुलिस का पीआरवी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। अलग-अलग वाहनों में सवार अमेरिका से लौटे पीलीभीत के एक व्यक्ति, दो पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिए और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई गई।

थाना कटघर क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास गुरुवार सुबह सात बजे ट्रक ने नेपाल जा रही टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा कर रुकी। हादसे की सूचना पाकर यूपी डायल 112 पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही दूसरी टूरिस्ट बस कोहरे में न देख पाने के कारण पीआरवी वाहन से टकरा गई। जिसके बाद एक पिकअप, एक कार और मिनी बस भी बारी-बारी से वहां आकर टकरा गईं। एक ही जगह पर सात वाहन टकराने से मौके पर जाम लग गया। हादसे में पुलिस के पीआरवी वाहन पर तैनात कांस्टेबल अजय चौधरी, चालक सिपाही भारत सिंह, हाईवे कर्मचारी मयंक कुमार, टूरिस्ट बस में सवार पीलीभीत के हरदासपुर निवासी संदीप, करतार कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, तारा सिंह, गुरुदेव, हरदयाल सिंह, नेपाल जा रही बस में सवार नेपाल के जजरकोर्ट जिला निवासी रमेश सिंह, सोलियान निवासी मंगल गिरी और उनकी बहन सुनीता घायल हो गए। 

घायलों में पीलीभीत के हरदासपुर निवासी तारा सिंह का बेटा गुरुदेव अमेरिका मैं नौकरी करता है। वह दिल्ली एयरपोर्ट आया तो परिवार के लोग मिनी बस लेकर उसे रिसीव करने पहुंचे थे। वहीं से मिनी बस में लेकर सभी लोग घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घायलों में से कुछ का सीएचसी मूंढापांडे तो कुछ का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। हादसे की सूचना पाकर थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा दोनों टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर एक ओर कराया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन सुचारु हो सका।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महिला सिपाही ने प्लेटफार्म पर कराया गर्भवती का प्रसव, डीजीपी ने की 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा