बहराइच: बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, SDM और CO की मौजूदगी में हुई कार्रवाई 

बहराइच: बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, SDM और CO की मौजूदगी में हुई कार्रवाई 

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत रूपईडीहा में मंगलवार को एसडीएम और सीओ की देखरेख में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। दुकान के सामने बने टीनशेड को तोड़ दिए गए। लगभग 40 दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा नगर पंचायत में संचालित दुकानों के सामने अतिक्रमण था। जिसे हटाने के लिए एसडीएम और अधिशाषी अधिकारी रंग बहादुर सिंह की ओर से चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय के साथ क्षेत्राधिकारी प्रद्युमन सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर की अगुवाई में मंगलवार शाम को शहर के मुख्य बाजार से स्टेशन रोड तक नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

इस दौरान प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने नालों पर अतिक्रमण कर बनाये गए टीन शेड को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया और नाले के आगे बढ़ाकर लगाए दुकानदारों का चालान भी काटा गया।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर ने बताया कि बाजार में नाले के आगे लगने वाले 15 दुकानदारों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिससे नगर पंचायत को 7500 रुपया की राजस्व वसूली हुई। कुल 40 दुकानदारों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

बजाजा बाजार में व्यापारियों ने एकसाथ अतिक्रमण हटवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छूट दी जा रही है। इस दौरान तहसीलदार नानपारा अजय यादव, रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह, नगरपंचायत के कर्मचारी लिपिक गंगा प्रताप सिंह,सुपरवाइजर मनीराम,सचिन और पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: इंडियन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, पुलिस देख हुए फरार...खुलासे के लिए लगी दो टीम

ताजा समाचार

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा
डिजिटल विभाजन की चुनौती