कासगंज: सड़क हादसों में हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की मृत्यु दर ज्यादा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई गोष्ठी

कासगंज: सड़क हादसों में हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की मृत्यु दर ज्यादा

कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर वाहन चालकों एवं ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, बस, ट्रक के वाहन स्वामियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात के नियम एवं सावधानी बरतने की सलाह दी गई। हादसों के कारण और उनसे बचने के बारे में जानकारी दी गई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्र ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं व 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाती है। जिनमें सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के कारण होती हैं, इसी तरह ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व नशा करके वाहन चलाने के कारण भी ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होती है। उन्होंने वाहन स्वामियों को हेलमेट, सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन का संचालन ओवर स्पीड में न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, रॉग साइड ड्राइविंग न करने, अवैध रूप से वाहनों को पार्क न करने, कोहरे के समय में सावधानी बरतने आदि नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेटों का वितरण किया गया। सभी को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सपा की मासिक बैठक में गूंजा बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा