कासगंज: सपा की मासिक बैठक में गूंजा बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा

जिले भर में पीडीए कार्यक्रम के तहत चलाया जनजागरण अभियान

कासगंज: सपा की मासिक बैठक में गूंजा बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा

कासगंज, अमृत विचार। शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित सपा के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन हुआ। मासिक बैठक में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर पुरजोर विरोध किया। साथ ही पीडीए कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अपमान जनक बयानबाजी को लेकर जनजागरण अभियान चलाए जाने की बात कही।
 
सपा जिला अध्यक्ष विक्रम यादव  ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 27 जनवरी से पूरे जनपद में सभी सेक्टर और बूथों  पर पीडीए कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही पिछड़े दलित अल्पसंख्यक और किसानों के साथ की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के अपमान में संसद में जो शब्द कहे और बीजेपी सरकार द्वारा सभी संवैधानिक संस्थाओं के साथ उनके अधिकारों का खिलवाड़ किया जा रहा है, उसके खिलाफ गांव-गांव अलख जगाने का काम किया जाएगा।  पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि पीडीए कार्यक्रम में वह पटियाली के सभी गांव में जाकर जनता को जगाने का काम करेंगी। जिला महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा किसानों को डीएपी और सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती में जो पिछड़ों के हकों की बेईमानी की गई। प्रदेश में भ्रष्टाचार, अराजकता और पुलिस तंत्र पूरी तरह से हावी है। पूर्व विधायक हसरत उल्लाह शेरवानी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है। समाजवादी पार्टी की ओर निहार रही है। 2027 में सपा की सरकार बनेगी। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि हम सबको गांव जाकर जनता को जगाने का काम करना है । आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का प्रयास करना है। बैठक में प्रवेंद्र राणा, सत्तन शाक्य , रफत मुनीर, मारूफ कुरैशी, मुनेंद्र शाक्य, विनोद बघेल, दिनेश शाक्य, राजकुमार कंडेरे इतवारी लाल, मुनीर विशाल कश्यप जगदीश प्रसाद, अभय यादव, प्रांजल यादव ,केपी सिंह यादव, सोनू पुंढीर, कैलाश, पुंढीर, इतवारी लाल , प्रमोद यादव, उमेश चंद्र , चाहत मियां, अभय राज मिश्रा ,गौरव मिश्रा ,गिरीश यादव, रीना वर्मा, अनु यादव, रिंकू, महाजन, शैलेंद्र वाल्मीकि, अशहबा हुसैन, पुष्पेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, संजय यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पुलिस का विशेष अभियान, 24 घंटे में 21 वांरटी गिरफ्तार