अयोध्या: पिस्टल छीन हिरासत से भाग रहा गो तस्कर पुलिस की गोली से घायल

थाना बाबा बाजार पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 27 गोवंश सकुशल बरामद

अयोध्या: पिस्टल छीन हिरासत से भाग रहा गो तस्कर पुलिस की गोली से घायल

अयोध्या,अमृत विचार। रुदौली सर्किल की बाबा बाजार चौकी पुलिस की हिरासत से भाग रहे एक गो तस्कर ने सिपाही की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर करना चाहा, जवाब में की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। मामले में कुल तीन गो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, उनके पास से मिले कंटेनर में 27 गोवंश भी मिले हैं।

थाना बाबा बाजार पुलिस ने कंटेनर में गोवंश की तस्करी कर ले जाने की सूचना पर शनिवार-रविवार की रात रुदौली मार्ग पर बनमऊ गांव के पास नाकेबंदी की थी। रात करीब 2:45 बजे रुदौली की ओर से एक कंटेनर आता दिखा, उसे रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें सकुशल 27 गोवंश मिले। पुलिस ने वाहन में सवार सुलेमान (40) निवासी नरपत नगर थाना स्वार जनपद रामपुर, तौसीम (24) निवासी जल्लाबाद थाना भवन जनपद शामली व मोहसिन अहमद (32) निवासी मोहल्ला अगलगा थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी, इस दौरान आरोपी सुलेमान ने एक सिपाही की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर करना चाहा, जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

एसओ ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त गोवंश मुरादाबाद जिले के निवासी फिरासत व रियासत के हैं। जिनको जिला रामपुर से गोपालगंज बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। बताया कि गोली लगने से घायल सुलेमान शातिर गोतस्कर है, उसका आपराधिक इतिहास भी है। रामपुर जिले में उसके खिलाफ कई केस दर्ज है, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। बताया कि आरोपियों का गोवध निवारण व पशु क्रूरता एक्ट के तहत केस दर्जकर चालान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

गणतंत्र दिवस से पहले देखें, रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, 24 जनवरी को होगी रिलीज
कानपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 3 नए नाम, 5 का पैनल: वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष का नाम भी शामिल होगा
कोस्टगार्ड पायलट का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव कानपुर देहात: श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, थोड़ी देर में बिठूर के गंगा घाट में होगा अंतिम संस्कार
Actress sexual harassment case: बॉबी चेम्मनूर SIT की हिरासत में, जांच जारी
अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर किया कटाक्ष, कहा- नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है
ट्रंप की हमास को चेतावनी- गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो बरपेगा कहर