कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण

फव्वारा, हाईमास्ट टॉवर सहित सौंदर्यीकरण कराए जाएंगे कार्य

कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण

सोरों, अमृत विचार। सोरों जी तीर्थनगरी के मोहल्ला योगमार्ग स्थित अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र कराया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 37774 रुपये का बजट जारी किया है। पालिका के द्वारा फव्वारा, हाईमास्ट टॉवर सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के लिए खाका तैयार किया गया। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 
सितंबर माह में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भेंटकर अंत्येष्टि स्थल में सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित कार्यों के लिए धन की मांग की थी। जिसे स्वीकारते हुए प्रदेश सरकार द्वारा श्मशान घाट सौंदर्यीकरण के लिए 37.74  लाख रुपए का बजट जारी कर किया गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस बजट में अंत्येष्टि स्थल पर बैठने के लिए एक बरामदा व हाल का निर्माण करया जाएगा। इसके अतिरक्त अंत्येष्टि स्थल पर लगी शंकर जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण, मूर्ति के चारों ओर ग्रेनाइट पत्थर, फव्वारा व फुलवारी लगाई जाएगी। घाट पर 8 हाई मास्ट टॉवर लगेंगे, जिनमें प्रत्येक पर चार लाइटें लगाई जाएंगी। जिससे अंत्येष्टि स्थल रात्रि में रोशनी रहेगी। पहुंचने वाले लोगों को अंधेरा होने पर परेशानी का सामना करना होगा।

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: 500 श्रद्धालु होते ही चल पड़ेगी महाकुंभ स्पेशल, इतने घंटे में दी जाएगी टिकट बुकिंग की रिपोर्ट
संभल: जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में अब 5 मार्च को सुनवाई
कानपुर में कोहरे में नहीं दिखी ट्रेन: चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मी की मौत, ठंड से कांस्टेबल के भाई ने भी तोड़ा दम
गणतंत्र दिवस से पहले देखें, रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’, 24 जनवरी को होगी रिलीज
कानपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 3 नए नाम, 5 का पैनल: वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष का नाम भी शामिल होगा
कोस्टगार्ड पायलट का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव कानपुर देहात: श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, थोड़ी देर में बिठूर के गंगा घाट में होगा अंतिम संस्कार