कासगंज : हाईटेंशन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे मजदूर की करंट से मौत

बिजनौर के निजी ठेकेदार की ओर से लाइन पर कार्य कर रहा था युवक

कासगंज : हाईटेंशन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे मजदूर की करंट से मौत

कासगंज, अमृत विचार। ठेकेदार की ओर से हाईटेंशन लाइन पर शटडाउन लेकर काम कर रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

अलीगढ़ जनपद के थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव भोगीपुर निवासी 26 वर्षीय वीरेश पुत्र अमर सिंह सोमवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कांतौर में हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था। अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आकर वीरेश बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजनौर के रहने वाले भीम सिंह ठेकेदार की ओर से वीरेश दो माह से काम कर रहा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक वीरेश पर चार वर्षीय बेटी दीपा और दो वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र है। मां प्रेमवती और पत्नी सरोज का रो-रोकर बुरा हाल है।

घरेलू लाइन का शटडाउन लेकर हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया था
इन दिनों जिले में ट्यूबवेल और घरेलू लाइन को अलग-अलग करने का कार्य चल रहा है। इसका ठेका अशोक बिल्ड कॉम कंपनी के ठेकेदार भीम सिंह ने लिया है। कार्यदायी संस्था के तहत लाइन को अलग-अलग करने का काम किया जा रहा था। वीरेश ने घरेलू लाइन का शटडाउन लेकर गलती से हाईटेंशन लाइन पर काम शुरू कर दिया। हाईटेंशन लाइन में करंट प्रवाहित था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

"घरेलू और ट्यूबवेल की लाइन अलग-अलग करने का कार्य चल रहा है। ठेकेदार की ओर से वीरेश नाम का मजदूर काम कर रहा था। उसने एलटी लाइन का शटडाउन लेकर एचटी लाइन पर काम करना शुरू कर दिया था। मामले की जांच कराई जा रही है।" - अजय कुमार सविता, एक्सईएन, ग्रामीण