सुलतानपुर: अराजकतत्वों ने जला दी पूर्व प्रधान की दुकान, करीब एक लाख रुपये का नुकसान

सुलतानपुर: अराजकतत्वों ने जला दी पूर्व प्रधान की दुकान, करीब एक लाख रुपये का नुकसान

अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास अराजकतत्वों ने पूर्व प्रधान की चाय की दुकान को आगे के हवाले कर दिया। बगल में ही एक सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई। पीड़ित की मानें तो करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

अखंडनगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास पूर्व प्रधान अम्बिका प्रसाद पाल की चाय की दुकान है। पूर्व प्रधान की मानें तो शनिवार की रात वह आठ बजे के आसपास दुकान बंद कर रोज की तरह घर गए थे। उसके बाद क्षेत्र के अराजकतत्व दुकान पर पहुंचे और बैठकर वहां शराब आदि पिया। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद देर रात शराब के नशे में अराजकतत्वों ने दुकान में आगजनी कर दिया। बगल ही शराब की बोतले भी मिली है। आग ने विकराल रूप लिया और बगल में ही सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई। दोनों दुकानों में आग से काफी नुकसान हुआ है। रात 11 बजे पूर्व प्रधान को किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। 

डायल 112 पुलिस की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है पूर्व में अम्बिका के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर हाथ साफ किया था। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

Actress sexual harassment case: बॉबी चेम्मनूर SIT की हिरासत में, गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज
अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर किया कटाक्ष, कहा- नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है
ट्रंप की हमास को चेतावनी- गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो बरपेगा कहर
‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे
SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं
Bareilly: छात्राओं को परोसा सूड़ियों वाला भोजन...जमकर हंगामा, जानें ये किस कॉलेज का कारनामा!