Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल

Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल

बरेली, अमृत विचार: जम्मूतवी यार्ड में काम कराने के लिए आठ ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का फैसला लिया है, जिससे रेल यात्रियों को सफर मुश्किल होगा। ट्रेनें निरस्त होने के साथ रि-शेडयूलिंग और शार्ट टर्मिनेशन भी किया जाएगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत स्टेशन यार्ड में 8 से 14 जनवरी तक नाॅन इंटरलाकिंग काम कराया जाएगा। इसकी वजह से मुरादाबाद मंडल की ट्रेन 12355 पटना- जम्मूतवी 7 और 11 जनवरी को निरस्त रहेगी। 12356 जम्मूतवी-पटना 8 और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। 14612 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- गाजीपुर सिटी 9 जनवरी को निरस्त रहेगी। 14611 गाजीपुर सिटी- माता वैष्णो देवी कटरा 10 जनवरी को निरस्त रहेगी। 

ट22431 सूबेदारगंज- शहीद कैप्टन तुषार महाजन 7 और 11 जनवरी को निरस्त रहेगी। 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज 8 और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। 15655 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहटी 15 जनवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, 15652 जम्मूतवी- गुवाहटी 8 जनवरी को जम्मूतवी स्टेशन से 180 मिनट बिलंब से संचालित होगी। 12237 वाराणसी- जम्मूतवी को शार्ट टर्मिनेट कर 7 से 13 जनवरी तक पठानकोट कैंट स्टेशन तक संचलित किया जाएगा। 12238 जम्मूतवी- वाराणसी को शार्ट ओरिजनेट कर 8 से 14 जनवरी तक पठानकोट कैंट स्टेशन से संचलित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस साल नहीं चलेंगे 105 ईंट भट्ठे, अधिकारी बोले- कोई मिला चालू तो होगी कार्रवाई