मुरादाबाद : अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, पठानकोट तक चलेगी बेगमपुरा

रेलवे में ढांचागत सुधार के चलते यात्रियों को होगी परेशानी

मुरादाबाद : अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, पठानकोट तक चलेगी बेगमपुरा

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे में ढांचागत सुधार के चलते यात्रियों को भी सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल मुख्यालय ने फिरोजपुर मंडल में जम्मू स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत यार्ड रिमाडलिंग वर्क के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। आठ जनवरी से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्य से मुरादाबाद रूट से गुजरने वाली अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

यह ट्रेन पटना से 7 व 11 जनवरी को नहीं चलेगी। जबकि कार्य के लिए ब्लाक के कारण बेगमपुरा एक्सप्रेस को बीच पठानकोट में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जम्मू के पुनर्विकास को लेकर यार्ड रिमाडलिंग का काम होगा। 8 से 14 जनवरी तक चलने वाले कार्य से आठ ट्रेनों को रद किया गया है। तीन ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद किया गया है। जबकि वाराणसी से जम्मू के बीच चलने वाली बेगमपुरा (12237-38) ट्रेन 7 से 14 जनवरी तक बीच रास्ते रद रहेगी। इस ट्रेन को पठानकोट तक चलाया जाएगा। लोहित एक्सप्रेस जम्मू से गुवाहटी-15652 को जम्मू से 8 जनवरी को तीन घंटे की देरी से चलाया जाएगा।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • नंबर कहां से कहां रद के दिवस
  • 12355 पटना-जम्मूतवी 7 व 11 जनवरी
  • 12356 जम्मूतवी-जम्मू 8 व 12 जनवरी
  • 14612-11 श्रीमाता वैष्णोदेवी-गाजीपुर सिटी 9 व 10 जनवरी
  • 22431-32 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 7 व 11 और 8 व 12 जनवरी
  • 15655-56 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी 12 और 15 जनवरी

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद आ रहे यति नरसिंहानंद को पाकबड़ा पुलिस ने रोका, बोले-मोहन भागवत भगवान नहीं हैं, हमारे मंदिर हमें वापस हों