हल्द्वानीः नशा मुक्ति केंद्र के पीछे नशे का कारोबार

हल्द्वानीः नशा मुक्ति केंद्र के पीछे नशे का कारोबार

हल्द्वानी, अमृत विचार : नशा मुक्ति केंद्र के पीछे नशे के अवैध कारोबार का खेल चल रहा था। पुलिस ने यहां से एक युवक को पकड़ा और उसके पास से देसी शराब के 78 पव्वे बरामद किए। काठगोदाम पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल चंदर सामंत के गश्त पर थे। काठगोदाम में सीआरपीएफ कैम्प के पास बने मंदिर पर पहुंचे तो मंथन नशा मुक्ति केन्द्र को जाने वाले रास्ते पर बने रेस्टोरेन्ट में लोगों को आते जाते देखा। शक होने पर रेस्टोरेन्ट पहुंचे तो भगदड़ मच गई। एक व्यक्ति एक कांउटर के नीचे शराब छिपाने लगा, जिसे पकड़ लिया गया।

आरोपी ने अपना नाम राकेश मेहता पुत्र सुन्दर सिंह मेहता निवासी माट कसारदेवी डीनापानी अल्मोड़ा व हाल पूर्वी खेड़ा हिल ग्रिल इन रेस्टोरेन्ट गौलापार काठगोदाम बताया। उसके पास से देसी शराब के 78 पव्वे बरामद किए।