Lucknow: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर बैठे लेखपाल, 10 हजार रिश्वत लेते किया गया था गिरफ्तार 

Lucknow: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर बैठे लेखपाल, 10 हजार रिश्वत लेते किया गया था गिरफ्तार 

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर में 2 दिन पहले रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के मामले में तहसील के सभी लेखपाल लामबंद हो गए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील सरोजनीनगर के बैनर तले गुरुवार को तहसील परिसर में धरना देना शुरू कर दिया। संगठन अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।

धरने पर बैठे लेखपालों का कहना है कि लेखपाल बिन्देश कुमार रावत द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारी को शासकीय भूमि पर प्लाटिंग करने से रोकने के कारण पूर्व में फसाने की धमकी दी जा रही थी। इसकी सूचना लेखपाल बिन्देश द्वारा सरोजनीनगर एसडीम को दी गई थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इस मामले की मजिस्ट्रेटिक जांच कराने की मांग की है।

बताते चलें कि बीती 31 दिसंबर को सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल बिन्देश कुमार रावत को एंटी करप्शन टीम ने एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। अधिकारियों का कहना था कि यह रकम उक्त लेखपाल एक किसान से जमीन की पैमाइश करने के लिए ले रहा था।

यह भी पढ़ेः होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत