Kanpur में मृत बच्ची पैदा हुई तो मां ने घर के बाहर फेंका: शव को पन्नी और अखबार में लपेटा, पति की डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी है मौत
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में पति की डेढ़ वर्ष पूर्व हुई मौत के बाद महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया। लोकलाज के भय से बच्ची के शव को मां ने पन्नी और अखबार के टुकड़े में लपेटकर घर के पास फेंक दिया। गुरुवार सुबह सड़क पर नवजात बच्ची का शव देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी ने महिला को दवा लाकर दी थी जिसको खाने के बाद मृत बच्ची पैदा हुई। पति की मौत के डेढ़ साल बाद बच्ची के जन्म के कारण पुलिस अवैध संबंधों का पता कर रही है।
एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि किदवई नगर जूही सफेद कालोनी में गुरुवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने नाली के किनारे नवजात बच्ची का शव पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर किदवई नगर पुलिस पहुंची तो देखा कि कोई बच्ची को अखबार और पॉलीथीन में लपेटकर फेंक गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि पास ही रहने वाली एक महिला ने इस बच्ची को मृत जन्म दिया था।
उसने बुधवार शाम किसी व्यक्ति से दवा मंगाई थी। दवा खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी और घर पर ही डिलीवरी हो गई। मृत बच्ची को उसने ही बाहर फेंका है। पुलिस ने महिला से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं थी। किदवई नगर पुलिस उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिसने दवा लाकर दी थी। घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
पति की मौत तो गर्भवती कैसे हुई
किदवई नगर पुलिस के अनुसार पति की डेढ़ वर्ष पहले मौत के बाद महिला कैसे गर्भवती हो गई। माना जा रहा है कि दवा लाने वाले व्यक्ति से महिला के संबंध थे। सच्चाई सामने आने के बाद दवा खाकर गर्भपात की कोशिश में यह घटना हुई। पुलिस दवा लाने वाले व्यक्ति के बारे में पता कर रही है।