बंद कमरे के पीछे मिलीं पांच लाशें, मचा हड़कंप

बंद कमरे के पीछे मिलीं पांच लाशें, मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्री गांव में पुलिस ने कमलेश …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्री गांव में पुलिस ने कमलेश साहू 35 वर्ष, उसकी मां ललिता बाई 60 वर्ष, कमलेश की पत्नी प्रमिला 30 वर्ष, बेटी कीर्ति 10 वर्ष और बेटे नरेंद्र छह वर्ष के शव बरामद किए हैं।

अजय यादव ने बताया कि पुलिस को आज सुबह घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने घर से शवों को बरामद कर लिया तथा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि परिवार की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। हांलाकि पुलिस को आशंका है कि कमलेश ने परिवार की हत्या करके फांसी लगा ली है।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए घटनास्थल भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस को पोस्टर्माटम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि साहू ने रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव से दूरभाष पर चर्चा की और मौत के कारणों का पता लगाने और इसकी गहराई से जांच कराने का निर्देश दिया है।