कानपुर में पति की गुहार: साहब बचाइए! पत्नी और साले से जान का खतरा, रास्ते में रोककर धमकाते है..., जानिए पूरा मामला

कानपुर में पति की गुहार: साहब बचाइए! पत्नी और साले से जान का खतरा, रास्ते में रोककर धमकाते है..., जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। साहब, पत्नी और साले से जान का खतरा है। रास्ते में रोककर धमकाते हैं। मारपीट का डर बना रहता है। यह आरोप लगाकर युवक ने चकेरी थाने में पत्नी व साले के खिालफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अहिरवां के शिवशंकरपुरम निवासी रवि द्विवेदी ने बताया कि उनका विवाह राधा से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से पत्नी हर रोज उनसे झगड़ा करती थी। जिस कारण वह पत्नी से अलग रहने लगा। बीती 18 दिसंबर की शाम को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी पटेल नगर के पास पत्नी अपने भाई अनुभव के साथ आई और बीच सड़क पर रोक लिया। इसके बाद दोनों ने उनके साथ अभद्रता व गाली-गलौज की। साथ ही एक माह में जान से मरवा देने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

पति पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज 

बर्रा थानाक्षेत्र में महिला ने पति पर घर में आग लगाकर बेटे को जान से मारने व उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बर्रा पांच निवासी महिला शिल्पी ने बताया कि 16 साल पहले उनकी शादी अरविंद कटियार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति नशे में गाली-गलौज कर मारपीट करते थे। इसकी शिकायत 2018 में उसने थाने में की, मगर समझौता करा दिया गया।

इसके बाद पति कभी उसे व कभी बेटे को जान से मारने की कोशिश करता रहता है। आरोप है कि बीती 23 दिसंबर को पति ने बेटे को मारने के इरादे से कमरा बंद कर आग लगा दी। आग से पूरा सामान जल गया, जबकि पड़ोसियों ने बेटे को बचा लिया था। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फिर सामने आया रफ्तार का कहर: प्राइवेट बस ने वृद्धा को कुचला...मौत, चाचा की मौत के बाद अंतिम-संस्कार में शामिल होने जा रही थी...