पुराने साल के आखिरी वीकेंड पर उमड़ेगी भीड़, पुलिस ने डायवर्ट किए रूट

पुराने साल के आखिरी वीकेंड पर उमड़ेगी भीड़, पुलिस ने डायवर्ट किए रूट

हल्द्वानी, अमृत विचार : नए साल के जश्न से पहले पुराने का आखिरी वीकेंड दो दिन पहले है और माना जा रहा है कि अंतिम वीकेंड (रविवार) पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले जारी किए गए डायवर्जन प्लान का पुन: री-विजन किया है। अब नया प्लान जारी किया गया है, जिसके तहत बरेली और रामपुर रोड से पहाड़ और चोरगलिया की ओर जाने वाले वाहनों को तीनपानी में बने नए पुल से होकर जाना होगा। डायवर्जन प्लान सिर्फ रविवार (आज) के लिए है। पुलिस के मुताबिक 29 दिसंबर को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का आवागमन दिन में 10 बजे से रात 7 बजे तक और आवश्यक सेवा वाले वाहनों का आवागमन 2 बजे से 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यातायात का दबाव देखकर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

 

इन रास्तों से होकर होगा आना और जाना

- बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी नए फ्लाईओवर से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

- रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन रुद्रपुर-दिनेशपुर तिराहा से पंतनगर, लालकुआं होते हुए गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी नए फ्लाईओवर से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉल टैक्स, हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।