Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ

Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में भवन की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। आवास विकास परिषद नए वर्ष में 500 एकड़ की योजना को लांच करने जा रहा है। इसके लिए परिषद 13 जनवरी को पंजीकरण खोलेगा। इस योजना में 80 से 200 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे। भूखंड की दर 22 से 23 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। मोहनलालगंज न्यू जेल रोड के सामने स्थित भूमि पर इस योजना के भूखंड बनाए जाएंगे।

आवास विकास मुख्यालय पर आयोजित परिषद की 269वीं बोर्ड बैठक में 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। परिषद की यह योजना लैंड पूलिंग पर आधारित है। योजना के लिए भूमि देने वाले लगभग 350 किसानों को परिषद 25 प्रतिशत विकसित भूखंड देगा। लगभग 90 प्रतिशत भूमि पर परिषद कब्जा प्राप्त कर चुका है। बोर्ड बैठक में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी. गुरुप्रसाद, आवास आयुक्त बलकार सिंह, अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला, मुख्य नगर व ग्राम नियोजक अनिल मिश्रा, वित्त नियंत्रक डॉ. महेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य अभियंता डीवी सिंह, मुख्य वास्तुविद नियोजक संजीव कश्यप आदि उपस्थित थे।

राजधानी में बनेगा देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में 10,000 लोगों की क्षमता के प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर को बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। अभी दिल्ली में भारत मंडपम सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसके लिए परिषद 32 एकड़ भूमि देगा। इसका बाजार मूल्य लगभग 900 करोड़ रुपये है। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का टेंडर नियोजन विभाग करेगा। इसे बनने में लगभग 2 वर्ष लगेंगे। कन्वेंशन सेंटर में सरकारी, गैर सरकारी, आर्ट गैलरी और विभिन्न कार्यालय भी रहेंगे।

राजाजीपुरम स्टेडियम अब लीज पर मिल सकेगा, विवाह और खेल के आयोजन भी होंगे
राजाजीपुरम स्थित स्टेडियम को नगर निगम 1 वर्ष के लिए लीज पर देगा। यह स्टेडियम रखरखाव के बिना जर्जर हो रहा है। परिषद इसके लिए अगले सप्ताह तक टेंडर निकालेगा। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में अपर आवास आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का रखरखाव टेंडर पाने वाली फर्म करेगी। खेल गतिविधियों को प्राथमिकता देने वाली फर्म को प्राथमिकता दी जाएगी। स्टेडियम में शादी विवाह भी होंगे, लेकिन खेल नहीं रुकेगा।

4 अभियंताओं की पेंशन से 3 वर्ष तक 3 प्रतिशत धनराशि की होगी कटौती
आवास विकास के 4 अभियंताओं की पेंशन से 3 वर्ष तक 3 प्रतिशत धनराशि की कटौती की जाएगी। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद बोर्ड बैठक में दंड देने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 2012-13 में अवध विहार योजना में तैनात अभियंताओं ने सेक्टर 2 ए में उड्डयन विभाग से एनओसी लिए बिना ही मंदाकिनी और भागीरथी एन्क्लेव में प्रस्तावित 16 मंजिला फ्लैट न बनाकर 14 मंजिल ही बनाए। इससे परिषद की छवि धूमिल हुई, साथ ही आवंटियों को भी नुकसान उठाना पड़ा था। इन सेवानिवृत्त अभियंताओं में अवर अभियंता राजीव अग्रवाल, सहायक अभियंता सत्येन्द्र कुमार कुन्दन, अधीक्षण अभियंता आरएल यादव और राजीव कुमार प्रभारी अधीक्षण अभियंता शामिल हैं।

कर्मचारियों व पेंशनरों को मिलेगा 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता
आवास विकास के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की गई। इससे लगभग 11,000 कर्मचारियों व पेंशनरों को फायदा होगा। 30 अगस्त तक बकाया महंगाई भत्ता फंड में और 1 सितंबर से बकाया नगद दिया जाएगा।

सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर, कानूनगो, लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर रखे जाएंगे
आवास विकास अपनी नई योजनाएं चलाने के लिए अर्जन विभाग में भूमि अधिग्रहण के लिए सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर को एक वर्ष के लिए मानदेय पर रखेगा। इसके अलावा एक कानूनगो, लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रत्येक नई योजना के लिए रखेगा। इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी।

आवास विकास में अब 3 मुख्य अभियंता देखेंगे काम
आवास विकास में अब 3 मुख्य अभियंता तैनात होंगे। अभी परिषद में केवल 1 मुख्य अभियंता ही पूरे प्रदेश का काम देखता है। विभाग में 10 अधीक्षण अभियंताओं पर 1 मुख्य अभियंता है। काम की अधिकता को देखते हुए परिषद में मुख्य अभियंता के 2 अन्य पद सृजित किए जाएंगे। यह जानकारी अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में अनुमोदन प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ेः पूरे होंगे सपनेंः 60 हजार परिवारों को आशियाना, महाकुंभ में होगी घोषणा