बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, तीसरा हुआ फरार

बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

बहराइच, अमृत विचार। जिले के गजाधरपुर बाजार में चार नवंबर को हुई चोरी के मामले में वांछित बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। 

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजाधरपुर में चार नवंबर पांडेय ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने चोरी की थी। चोरी में डेढ़ किलो से अधिक चांदी, सोना समेत 20 लाख मूल्य के जेवरात बदमाश चोरी कर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देशन में फखरपुर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बुधवार रात डेढ़ बजे बदमाशों के बाइक से वजीरगंज बाजार की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने घेराबंदी की। 

एएसपी ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश जाते दिखे। पुलिस की घेराबंदी पर असलम ने अवैध तमंचा से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बौंडी थाना क्षेत्र निवासी असलम के पैर में गोली लगी। जबकि राम गांव थाना क्षेत्र निवासी अबरार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं फखरपुर क्षेत्र निवासी अब्दुल अजीज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3400 रुपये नकद बरामद किए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Bahraich News : सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

ताजा समाचार

Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ
Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि