Kanpur: स्कूल-कॉलेज, कचहरी सब बंद, फिर भी सड़कों पर भारी जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, लोग हुए परेशान

Kanpur: स्कूल-कॉलेज, कचहरी सब बंद, फिर भी सड़कों पर भारी जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, लोग हुए परेशान

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को क्रिसमस के चलते स्कूल, कॉलेज व कचेहरी बंद थे लेकिन उसके बाद भी कई स्थानों पर जाम लगा रहा। 

बुधवार को सुबह 10 बजे शहीद मेजर सलमान खान अंर्तराज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ रही क्योंकि ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोगों ने बस अड्डे की ओर रुख किया। यात्रियों की भीड़ और झकरकटी पुल के ऊपर सड़क पर बसों के खड़े रहने से जाम लगा रहा। ऐसे ही दोपहर 2 बजे जरीब चौकी में रेलवे गेट बंद होने के कारण कार शोरुम तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। 

इसी प्रकार दोपहर 3.30 बजे गुमटी नंबर पांच के पास दो यू टर्न मुसीबत बन गए क्योंकि गुमटी नंबर पांच की रेलवे क्रासिंग बंद थी और वाहनों की लंबी लाइन दोनों यू टर्न को पार कर गई जिससे यहां वाहन एक दूसरे में फंस गए। 

तमाम लोगों ने जाम से बचने के लिए जवाहर नगर की ओर मुड़ने की कोशिश की ये रास्ता भी जाम हो गया। शाम 4.10 बजे हैलट हॉस्पिटल के गेट पर ही पुल पर चढ़ने और सर्विस लेन से निकलने वाले वाहन एक दूसरे में उलझे रहे जिससे जाम लगा रहा। ये जाम देर शाम तक रह रहकर लगता रहा। कुछ ऐसा ही नजारा बड़ा चौराहा पर भी देखने को मिला, जहां जाम की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।  

यह भी पढ़ें- Kanpur के हुंडई शोरूम में चोरी का प्रयास: सायरन बजते ही भागे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद, पहले भी शोरूम से 9 लाख हो चुके हैं पार