Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक 236 नक्सली ढेर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक सुरक्षा बल को मुठभेड़ में 217 नक्सलियों के शव मिले हैं, वहीं नक्सलियों ने 236 कैडरों के मारे जाने की बात स्वीकार किया है। इसमें 60 से अधिक शीर्ष नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुन्दरराज पी. ने दावा किया है कि एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने के बाद अलग-अलग नक्सल संगठनों के भीतर बिखराव की स्थिति है। तेलुगू कैडर और स्थानीय नक्सल कैडरों के बीच संघर्ष चल रहा है।
इस वर्ष मुठभेड़ में दंडाकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) स्तर के रामचंद्र, सागर, जोगन्ना सहित छह शीर्ष इनामी नक्सली मारे गए हैं। दो दिन पहले कांकेर जिले से भी एसजेडसी प्रभाकर को गिरफ्तार किया है। डिविजनल कमेटी स्तर के 15 व एरिया कमेटी स्तर के 40 नक्सली नेताओं सहित 80 से अधिक ‘मिलिट्री फार्मेशन’ के नक्सली मारे जा चुके हैं। सुन्दरराज ने कहा कि बस्तर में नक्सल संगठन की कमान तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र प्रांत के नक्सलियों के हाथ में है।
बस्तर के नक्सलियों को वे सुरक्षा ढाल के रुप में उपयोग करते हैं। इस वर्ष मुठभेड़ में तेलंगाना, महाराष्ट्र व ओडिशा प्रांत के शीर्ष नक्सली कमांडर मारे गए हैं। इससे संगठन के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है। विफलता की बौखलाहट में अब नक्सली स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर हत्या कर रहे हैं। मुठभेड़ों से मिली मात के बाद मुखबिरी के संदेह में निर्दोष ग्रामीणों की भी हत्या भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान की मूर्ति को छोड़ सबकुछ उठा ले गए चोर