Deoria News: देर रात घूमकर घर लौटी बहन, नाराज भाई ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

Deoria News: देर रात घूमकर घर लौटी बहन, नाराज भाई ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
प्रतिकात्मक फोटो

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर में देर रात बाहर से घूमकर घर आने से खफा एक युवक ने अपनी बहन की लोहे के राड से प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रूद्रपुर कस्बे के लाला टोली वार्ड निवासी रानी गुप्ता (35) मंगलवार देर रात बाहर से घूम कर घर आयी थी।

परिवार के लोगों द्वारा पूछताछ करने पर वह झगड़ने लगी। इसी बीच उसका भाई बह्मा गुप्ता ने नाराज होकर लोहे के राड से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका की मां सुमित्रा देवी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रानी गुप्ता को अस्पताल पहुंचाई। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: केजरीवाल का दावा

ताजा समाचार