बरेली: केबल घोटाला-घपलेबाज ठेकेदार से 16 लाख जमा कराकर अधिकारियों को बचाया

सनसिटी क्षेत्र में बिना पाइप के कम केबल डालने का मामला

बरेली: केबल घोटाला-घपलेबाज ठेकेदार से 16 लाख जमा कराकर अधिकारियों को बचाया
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सनसिटी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिना पाइप और कम केबल डालने के बाद भी ठेकेदार का भुगतान करने के मामले की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। ठेकेदार से 16 लाख रुपये जमा कराकर अधिकारियों को बचाया जा रहा है।

अक्टूबर में सनसिटी सब स्टेशन से एयरफोर्स तक भूमिगत केबल डालने का काम एक ठेकेदार को दिया गया था। नियमों को अनदेखा करके ठेकेदार ने बिना पाइप के कम केबल डालकर भुगतान भी करा लिया। मामला संज्ञान में आने पर मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने सनसिटी सब स्टेशन के जेई अनिल कुमार को निलंबित कर दिया था। मुख्य अभियंता ने एसडीओ के खिलाफ भी बिना काम के भुगतान करने के मामले में जांच के आदेश दिए थे लेकिन अब ठेकेदार से अधिकारियों ने 16 लाख रुपये जमा कराकर जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है और आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी। वहीं बिना काम के भुगतान लेने वाले ठेकेदार ने भी विभाग के खाते में 16 लाख रुपये जमा करा दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: शहर में छाईं प्रभु यीशु के आने की खुशियां, गिरजाघरों में हुई प्रार्थना सभा

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता 
प्रयागराज: 31 तक पूरा होगा महाकुंभ के लिए भूमि आवंटन, 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना
Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने
2024 में खेल प्रशासन: आईओए में जारी रही उठापटक, भारत की ओलंपिक 2036 की दावेदारी ने भी सुर्खियां बटोरी
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘बॉडी बिल्डरों’ और पहलवानों को ‘आप’ में किया शामिल 
‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की दी धमकी