बरेली: केबल घोटाला-घपलेबाज ठेकेदार से 16 लाख जमा कराकर अधिकारियों को बचाया
सनसिटी क्षेत्र में बिना पाइप के कम केबल डालने का मामला
बरेली, अमृत विचार। सनसिटी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिना पाइप और कम केबल डालने के बाद भी ठेकेदार का भुगतान करने के मामले की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। ठेकेदार से 16 लाख रुपये जमा कराकर अधिकारियों को बचाया जा रहा है।
अक्टूबर में सनसिटी सब स्टेशन से एयरफोर्स तक भूमिगत केबल डालने का काम एक ठेकेदार को दिया गया था। नियमों को अनदेखा करके ठेकेदार ने बिना पाइप के कम केबल डालकर भुगतान भी करा लिया। मामला संज्ञान में आने पर मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने सनसिटी सब स्टेशन के जेई अनिल कुमार को निलंबित कर दिया था। मुख्य अभियंता ने एसडीओ के खिलाफ भी बिना काम के भुगतान करने के मामले में जांच के आदेश दिए थे लेकिन अब ठेकेदार से अधिकारियों ने 16 लाख रुपये जमा कराकर जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है और आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी। वहीं बिना काम के भुगतान लेने वाले ठेकेदार ने भी विभाग के खाते में 16 लाख रुपये जमा करा दिए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: शहर में छाईं प्रभु यीशु के आने की खुशियां, गिरजाघरों में हुई प्रार्थना सभा