Lucknow: महापौर के आदेश पर भी नहीं हटा अतिक्रमण, लालबाग और कैसरबाग में सड़क पर होती रही गाड़ियों की रिपेयरिंग

Lucknow: महापौर के आदेश पर भी नहीं हटा अतिक्रमण, लालबाग और कैसरबाग में सड़क पर होती रही गाड़ियों की रिपेयरिंग

लखनऊ, अमृत विचार: नगर निगम कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में लालबाग और कैसरबाग क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया महापौर सुषमा खर्कवाल का आदेश अभी अधिकारियों तक नहीं पहुंचा है। मंगलवार को भी लालबाग से कैसरबाग तक सड़क पर गाड़ियों की रिपेयरिंग होती रही। शहर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के होने के बाद भी नगर निगम मुख्यालय के सामने जाम लगा रहा।

लालबाग से कैसरबाग तक सड़क पर कार रिपेयरिंग और एसेसरीज कारोबार के कारण जाम लगा रहता है। सड़क पर वाहनों की पार्किंग से नगर निगम मुख्यालय से भाजपा कार्यालय तक जाम लगा रहता है। इससे नगर निगम मुख्यालय से नावेल्टी चौराहे तक चंद कदमों की दूरी तय करना मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण व जाम की समस्या को अमृत विचार समय-समय पर प्रकाशित कर रहा है। इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को अतिक्रमण नजर नहीं आता। कार्यकारिणी की बैठक में महापौर ने महापौर ने जोन-1 के जोनल अधिकारी को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए 15 ईटीएफ कर्मचारी भी दिए हैं। इसके बाद भी अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाया गया है।

यह भी पढ़ेः रोडवेज यात्रियों को सौगात,आज से कम किराये में करेंगे AC, जनरथ बसों में सफर