लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: साइबर जालसाज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इंस्टाग्राम पर डाटा एंट्री पद का विज्ञापन जारी कर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अपराध कीदुनिया में धकेल रहे हैं। ऐसा ही मामला मोहम्मदी क्षेत्र का सामने आया है। इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखने के बाद युवक ने चैट की तो उसे नियुक्ति के लिए वियननाम बुलाया गया। वह जब पहुंचा तो उससे कंपनी के नाम पर इन्वेस्ट कराकर ठगी करने का काम कराया गया। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली मोहम्मदी के कस्बा अमीरनगर निवासी फैज बेग ने बताया कि फरवरी 2024 में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि वियतनाम में डाटा एंट्री की पोस्ट पर नौकरी करने के लिए आवेदन करें या चैट के माध्यम से सम्पर्क करें। जिसमें काफी अधिक वेतन भी दिखाया जा रहा था। उन्होंने चैट के माध्यम से संपर्क किया और जानकारी प्राप्त की। पूछने पर विपक्षी ने अपना नाम मिनहाज आलम निवासी बिहार बाताया।
विपक्षी ने एक हवाई जहाज का टिकट बुक करवाया और उसे वियतनाम आने का अनुरोध किया। तब वह 21 फरवरी को वियतनाम पहुंचा, जहां से उसे कार से कम्बोडिया ले जाया गया। उसके बाद उसे बताया गया कि वहां मौजूद लोगों के साथ उसे भी ऑनलाइन माध्यम से अज्ञात लोगों के साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर इनवेस्ट करने का झांसा देकर ठगी करना है।
जब उसने यह काम करने से इंकार किया तो आरोपियों ने डराया-धमकाया। आरोपी जबरन फेक आईडी के माध्यम से लोगों के साथ इनवेस्ट कराने के लिए ठगी किये जाने के लिए चैटिंग करवाते थे। उसने 4 माह तक आरोपियों के दबाव में आकर काम किया है। मौका पाकर उसने इण्डियन एम्बेसी से सम्पर्क किया और खुद को चंगुल से छुडवाया। तब वह अपने घर वापस आ सका। उसका फोन भी वहीं छूट गया है, जिससे उसके पास इंस्टाग्राम आईडी का नाम, यूआरएल याद नहीं है। साइबर थाना पुलिस ने मिनहाज आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में फायरिंग से दहला लखनियापुर गांव, पथराव भी किया