कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में रहने वाले आरोपी कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के यहां तैनात उपनिरीक्षक की पत्नी से छेड़छाड़ कर रहे है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसने बात करने का दबाव बनाते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से फिरोजाबाद और हाल पता नवाबगंज की एक सोसाइटी निवासिनी डीसीपी सेंट्रल के यहां तैनात अप निरीक्षक की पत्नी ने एफआईआर में दर्ज कराया कि वह यूजीसी नेट की अभ्यर्थी है। इसी वर्ष जनवरी में उनकी शादी हुई है। वह लोग जहां किराए पर रहते हैं, वहीं दो लड़के सचिन और कुनाल किराए पर रहते थे।
जिनमें से सचिन गलत नियत से घूरता रहता था व खिड़की या दरवाजा खुला होने पर अंदर झांकने की कोशिश करता था। फोन पर बात करते समय बार-बार कमेंट करता था। बात करने का दबाव बना रहा था। बताया कि ऐसा वह काफी समय से करता आ रहा था लेकिन लोकलाज के चलते यह बात अपने तक ही रखी।
25 अक्टूबर की रात पति ड्यूटी गए थे, तब वह पढ़ रही थी। लगभग 11 बजे किसी ने गेट खटखटाया। इस पर अकेला होने लेकिन आवाज देकर पूछा तो कोई नहीं बोला। पति को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने बिल्डिंग में ही रहने वाले दूसरे उप निरीक्षक को दी तो उसने देखा लेकिन वहां कोई नहीं था।
घटना से डरकर रात तक नींद नहीं आई। बताया 26 अक्टूबर को सुबह पति ने सीसीटीवी चेक किया तो उसी समय कुनाल सीढी से ऊपर आ रहा था। लेकिन वो दोनों लड़के शाम तक घर नहीं आए। पति के ड्यूटी जाने के बाद दरवाजा खटखटाने की घटना दोबारा हुई। आवाज देने पर कोई बोला कि मुझे कुछ बात करनी है।
इस पर उसने मैंने पति को कॉल की तो उसके भागने की आहट लगी। दरवाजा खोलने पर सचिन की जानकारी हुई। पति ने नवाबगंज थाने से पुलिस को बुलाया। इस पर सोसाइटी के लोगों ने बीच में पड़कर छात्र होने की बात कहकर गलती मानकर छोड़ने की व अगले दिन कमरा खाली करने की बात कही तो वह मान गए।
इस पर पुलिस ने हिदायत देकर उन्हें छोड दिया गया।1 आरोपी ने फिर दरवाजा खटखटाया और पति को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इससे वह दहशत में है। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी केंखिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।