Lucknow News : पत्नी के बिना अब जीना नहीं चाहता... पिता को कॉल करने के बाद बेटे ने लगाया फंदा
आम के बाग में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
अमृत विचार, मलिहाबाद : रहीमाबाद थाना अंतर्गत ससपन गांव में सोमवार रात सोहित कुमार (22) ने पत्नी वियोग में आम के बाग में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व सोहित ने पिता बंशीलाल को कॉल की। उसने रो-रोकर पिता से कहा कि ‘’मैं पत्नी के बिना जीना नहीं चाहता, इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं...हालांकि पिता ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने बाग में फंदा लगा लिया।
प्रभारी निरीक्षक अनुभव सिंह के मुताबिक, सोमवार रात ससपन गांव में माल के गौरैय्या गांव निवासी सोहित कुमार ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पिता बंशीलाल से बताया कि बेटा सोहित बचपन से ननिहाल में रहता था, नाना सुमेर ने उसकी परवरिश की थी। करीब तीन साल पूर्व उसकी शादी सरोज से हुई थी। उसकी एक दूधमुंही बच्ची भी है। एक माह पूर्व दम्पति में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद सरोज मायके में रहने लगी थी।
बेटे सोहित ने पत्नी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह जिद पर अड़ गई और सरोज ने उसके साथ रहने से मना कर दिया था। पत्नी की बेरुखी सोहित को अखरने लगी थी, जिस वजह से वह तनाव में रहने लगा था। सोमवार रात घर से निकल गया था। इसके बाद उसे पिता बंशीलाल को कॉल की। कॉल रिसीव करने पर बेटे ने कहाकि वह पत्नी के बिना अब जीना नहीं चाहता...वह खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बाद उसने पेड़ से फंदा लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक ने पत्नी वियोग में फंदा लगाकर खुदकुशी की है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : 50 से ज्यादा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, फिर भी नहीं मिला हत्यारों का नामोनिशान