कानपुर में डंपर ने R15 बाइक में मारी टक्कर: रेलिंग से टकराकर दो जिगरी दोस्तों की मौत, उन्नाव के रहने वाले थे...

कानपुर में डंपर ने R15 बाइक में मारी टक्कर: रेलिंग से टकराकर दो जिगरी दोस्तों की मौत, उन्नाव के रहने वाले थे...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रेलिंग से टकरा गए। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जिगरी दोस्त थे। वह उन्नाव के रहने वाले थे। कानपुर में किसी काम से आए थे। पुलिस ने मृतकाें के पास से मिले आईडी कार्ड से परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जाजमऊ थानाक्षेत्र के नवीन पुल की घटना है।

उन्नाव के रहने वाले थे मृतक, दोनों में थी जिगरी दोस्ती

उन्नाव के अचलगंज थानाक्षेत्र के खन्नापुरवा निवासी ठाकुर प्रसाद का 20 वर्षीय बेटा सौरभ खेती किसानी करता था। परिवार में मां राजपति, तीन भाई है। सौरभ सबसे छोटा था। वह पिता के साथ ही खेती किसानी में हाथ बंटाता था। जबकि अचलगंज के खन्नापुरवा निवासी श्यामू के 19 वर्षीय अंकित उर्फ शिवम की भी जान चली गई। शिवम भी पिता के साथ खेती-किसानी करता था। मां सियावती, दो भाई और दो बहनें है। शिवम भाइयों में दूसरे नंबर का था।

पोस्टमार्टम हाउस में शव देख परिजन कोसते रहे

सूचना पाकर जाजमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आईडी कार्ड से परिजनों को सूचना दी। उधर, जानकारी लगते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां अपने लाल के शवों को देखकर वह बेसुध हो गए। इस दौरान परिजन उस पल को कोसते रहे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में सदन की कार्रवाई शुरू: सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने ली शपथ, इन प्रस्तावों पर लग सकती मुहर