पीलीभीत: सिर्फ एक मोबाइल फोन हुआ ऑन...फिर खालिस्तानी आतंकियों का काम तमाम

पीलीभीत: सिर्फ एक मोबाइल फोन हुआ ऑन...फिर खालिस्तानी आतंकियों का काम तमाम

पूरनपुर, अमृत विचार। पंजाब प्रांत के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। इसे लेकर पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम पड़ताल कर रही है। वहीं, मुठभेड़ के बाद तमाम तरह की चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं।

तमाम चर्चाओं के बीच सोमवार को ये भी शोर मचा रहा कि इन अपराधियों ने पूरनपुर क्षेत्र के एक होटल में शरण ली थी। पंजाब पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही थी। इसी बीच एक मोबाइल ऑन होने पर उनकी लोकेशन ट्रेस हो गई। मगर, तब तक पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुंच गई और फिर पीलीभीत पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। नाकाबंदी के दौरान तीनों के बारे में जानकारी लगी और फिर मुठभेड़ में ढेर हो गए। फिलहाल पुलिस के स्तर से इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।  वहीं, जिस बाइक पर वह सवार थे। वह बाइक पूरनपुर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के नाजिम पुत्र याकूब की है। उनकी कपड़े की दुकान है। रविवार को नाजिम की बाइक दुकान के बाहर से चोरी हुई थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मुठभेड़ के बाद सामने आया कि तीनों अपराधी इसी बाइक पर सवार थे। हालांकि बाइक बिना नंबर प्लेट के थी।  ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट हटा दी गई होगी। फिलहाल कोतवाली पूरनपुर में मुठभेड़ में मारे गए तीनों अपराधी जसनप्रीत, वीरेंद्र और गुरविंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में कोतवाल नरेश कुमार त्यागी की ओर से ये एफआईआर दर्ज हुई है।

तड़के ही शुरू हो गई थी सघन चेकिंग
पंजाब में ग्रेनेड हमला करने वाले दुर्दांत अपराधियों के पीलीभीत में होने का पता चलने के बाद चेकिंग अभियान चला दिया गया। बिलसंडा क्षेत्र में भी सोमवार तड़के ही पुलिस नाकाबंदी में जुट गई थी। खन्नौत नदी के पुल पर पुलिस ने सुबह से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी।  हर आने जाने वाले को पुलिस चेक कर रही थी। गोला मार्ग पर शाहजहांपुर की सीमा पर स्थित खन्नौत नदी के पुल पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को रोका और गहनता से उसमें सवार लोगों को चेक किया। कई घंटे तक पुलिस मुस्तैद रही।

ये भी पढ़ें - Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?

ताजा समाचार

गोंडा में टला बड़ा रेल हादसा: ओवरहेड तार का ब्रेकेट टूटा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, मची अफरातफरी
रविवार को हल्द्वानी शहर का ये रहेगा डायवर्जन प्लान
शाहजहांपुर: रात में दबंगों ने खाली कराया मकान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...छेड़छाड़ का आरोप
पाकिस्तान: घर में रखे पटाखों में विस्फोट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
भदोही प्राचार्य हात्यकांड मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से आमिर खान गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 50,000 का इनाम
महाकुम्भ में “एक देश, एक चुनाव” पर व्याख्यान में शामिल होंगे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद