बरेली: शहर में नहीं लग पा रही चाइनीज मांझे पर रोक, अब चपेट में आकर होमगार्ड
बरेली, अमृत विचार: ईसाइयों की पुलिया के पास रविवार दोपहर बाइक सवार होमगार्ड मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। होमगार्ड को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड सुधांशु कुमार रविवार दोपहर को सेटेलाइट से पुलिस लाइन जा रहे थे। वह जब ईसाइयों की पुलिया के पास पहुंचे तभी अचानक से उनकी बाइक के आगे चाइनीज मांझा आ गया। उन्होंने अपने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया तो उनका हाथ कटने के साथ ही बाइक भी गिर गई। जिसमें वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह से उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
